In the Eliminator of the 14th season of the Indian Premier League, a thrilling match between Kolkata Knight Riders, the team of Royal Challengers Bangalore, captained by Virat Kohli, was played in Sharjah, in this match Bangalore suffered a crushing defeat and with this this season Bangalore's The journey also ended and the team's dream of winning the trophy, RCB out after losing in the Eliminator, the team was definitely out this time too but many players of the team showed a great game this season, the team's bowler Harshal Patel performed brilliantly. During the match against Kolkata, he achieved a big achievement by taking two wickets.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के एलिमिनेटर में विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बैंगोलर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला शारजाह में खेला गया, इस मैच में बैंगलोर को करारी हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ इस सीजन बैंगलोर का सफर भी खत्म हो गया और 2008 से चला आ रहा टीम का ट्राफी जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया, टीम ने इस सीजन भी शानदार खेल दिखाया लेकिन फिर टीम एलीमिनेटर में हार कर बाहर हो गई, इससे पहले आईपीएल 2020 में भी टीम एलीमिनेटर में हार कर बाहर हो गई थी, टीम इस बार भी बाहर जरूर हो गई लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया, टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल ने लाजवाब प्रदर्शन किया। कोलकाता के खिलाप मैच के दौरान दो विकेट चटकाने के साथ उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासल की।
#IPL2021 #RCB #HarshalPatel